प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बरदान-डीएम

 

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधुबनी के द्वारा प्रधानमंत्री के कर कमलों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि का हस्तांतरण का लाइव टेलीकास्ट नगर भवन में किया गया। आपको बताते चलें कि भारत सरकार के द्वारा कृषकों की आय में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था। इस योजना का लाभ वैसे कृषक उठा सकते हैं जो रैयत किसान है। जिनके पास कृषि योग्य जमीन है। उनके आय में सहायता के उद्देश्य को दृष्टि में रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के उद्देश्य फसल के स्वास्थ्य एवं उचित उपज के लिए किसान को विभिन्न उपादान क्रय करने के लिए वित्तीय मदद करने का है, ताकि किसान को प्रत्याशित कृषि आय सुनिश्चित किया जा सके। इस योजना अंतर्गत कृषि योग्य धारी सभी भूमि के किसान परिवार को ₹6000 प्रति वर्ष, यानी प्रत्येक 4 माह पर 02 हजार तीन बराबर किस्तों में दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने हेतु निम्नलिखित श्रेणी के किसान परिवार के सदस्य भाग ले सकते हैं, जो रैयत किसान हो। वैसे किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। 1. जिनके पास स्वयं के नाम से खेती योग्य भूमि नहीं है। 2. संस्थागत भूमि मालिक जिनके परिवार का कोई सदस्य संवैधानिक पद पर हैं या रहे हैं।3.परिवार जिनके कोई सदस्य केंद्र, राज्य के पूर्व और वर्तमान मंत्री रहे हैं। 4. जिनके परिवार का कोई सदस्य जिला परिषद, नगर निगम, लोक सभा, राज्य सभा तथा विधान मंडल के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य रहे हैं। 5. जिनके परिवार का कोई सदस्य राज्य या केंद्र सरकार के विभाग एवं क्षेत्रीय कार्यालय में वर्तमान या पूर्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी चतुर्थवर्गीय कर्मी को छोड़कर। 6. सेवानिवृत्त कर्मी जिनका मासिक पेंशन ₹10000 या इससे अधिक है (चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को छोड़कर) 7.जिनके परिवार में किसी भी सदस्य ने गत वर्ष आयकर का भुगतान किया हो, जिनके परिवार का कोई सदस्य चिकित्सीय, अभियंता, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट से संबंधित एवं प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु कृषकों को कृषि विभाग के वेबसाइट डीबीटी पोर्टल में किसान पंजीकरण के पश्चात ही इस योजना का लाभ किसान अपने नजदीक के सीएससी सेंटर/ मोबाइल/ लैपटॉप/ प्रखंड, ई किसान भवन/ वसुधा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत सभी प्रखंडों, पंचायतों में स्थानीय प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा योग्य लाभ किसान को इस योजना का लाभ देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। विदित हो कि प्रधानमंत्री द्वारा देश भर के 9000 किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए का स्थानांतरण किया गया। इसी प्रकार मधुबनी जिले में भी तीन लाख 19 हजार के करीब किसानों के खाते में किस्त की राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मधुबनी लोकसभा के सांसद अशोक कुमार यादव, जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, अपर समाहर्ता मधुबनी, जिला अध्यक्ष भाजपा शंकर झा, जिला अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड अब्दुल कयूम एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ जिले के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button