बासोपट्टी में सेवा समाप्त किये शिक्षको से आदेश के बाद भी नही वसूली गई राशि

जेटी न्यूज मधुबनी

 

बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के हत्थापुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पंचरत्न में करीब ढाई वर्ष पूर्व अचानक तीन नए शिक्षकों के बहाल होने का मामला सु़िर्खयों में आया था। जिसके बाद पंचायत के ही मो. ताहिर ने वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर मामले को संज्ञान लाया था। पदाधिकारियों के द्वारा नियोजन संबंधी जांच में करीब डेढ़ वर्ष बीत गया। लेकिनए शिकायतकर्ता ने हार नहीं मानी। वह लगातार पत्राचार व कार्यालय का चक्कर लगाता रहा। अंतोगत्वा 23 जून 2018 को प्रखंड नियोजन ईकाई, बासोपट्टी की बैठक में प्रस्ताव संख्या दो पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की अवैध तरीके से तीन शिक्षकों का नियोजन किया गया है। बैठक के माध्यम से अवैध रुप से नियोजित तीनों शिक्षकों का नियोजन रद करते हुए सेवा समाप्त कर दिया गया। वहींए सात जुलाई 2018 को तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने उक्त तीनों शिक्षकों को शिक्षक के रूप में ली गई वेतन राशि वापस करने का आदेश दिया। लेकिन, पत्र निर्गत करने की अवधि करीब ढाई वर्ष होने को हैं। बावजूद, उक्त तीनों शिक्षकों के द्वारा राशि वापस नहीं की गई है और न ही इस मामले में बीडीओ के द्वारा कोई ़कानूनी कारवाई ही की गई है। इससे हताश एवं निराश होकर शिकायतकर्ता ने आरटीआई के माध्यम से उक्त वाकया का जिक्र करते हुए करवाई की जानकारी मांगा। जनवरी 2019 में मांगी गई सूचना अभी तक शिकायतकर्ता को नहीं दिया गया है। कार्रवाई लंबित रहने के कारण पुन: शिकायतकर्ता मो. ताहिर ने जिलाधिकारी को उक्त मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से देते हुए अवैध रूप से नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button