मंझौल मोईन में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जेटी न्यूज
चेरियाबरियारपुर

मंझौल/ बेगूसराय :― अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत बस स्टैंड स्थित जलकर (मोईन) में डुबकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी अनुसार उक्त घटना में मंझौल पंचायत 03 के वार्ड नंबर- 14 निवासी लगभग 55 वर्षिय रामनारायण पासवान की मौत हुई है. बताया जाता है उक्त अधेड़ व्यक्ति शौच करने के लिए मोईन किनारे गया था. तभी उसका पांव फिसल गया. जिसके फलस्वरूप उक्त अधेड़ गहरे खाई में चला गया. जिससे पानी में डुबकर उसकी मौत हो गई. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधेड़ को डुबते देखकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. परंतु तब तक उक्त अधेड़ पानी में समा गया. तत्पश्चात लोगों ने मंझौल ओपी पुलिस को सूचना दी. सूचना पर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे. तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकालने में जुट गए. आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया गया.

तत्पश्चात ओपी अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर कागज़ी कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी के चित्कार से हर किसी की आंखें नम हो गई. बताया जाता है मृतक बहुत ही गरीब परिवार से हैं. तथा मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सहनी, प्रोफेसर संजय सिंह सहित अन्य ने उक्त घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए गहरा दुःख प्रकट किया. तथा परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. साथ ही स्थानीय प्रशासन से आपदा के तहत परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

Related Articles

Back to top button