पुलिस कार्रवाई में भारी मात्रा में चुलाई शराब नष्ट,तोड़े गए वर्तन और उपस्कर

 

जेटी न्यूज़

कोटवा,(पूर्वी चंपारण ):थाना क्षेत्र के दीपउ धांगड़ टोली में छापामार पुलिस ने भारी मात्रा में चुलाई शराब और कच्चे माल को विनष्ट किया वही इसके तैयार होने में लगने वाले बर्तन और दूसरे उपष्करों को तोड़ दिया। इस दौरान गांव के कारोबारी महिला पुरुष घर छोड़ भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार सरकार के शराब बंदी का इस गांव पर असर नही दिखता रहा है। यहां ज्यादातर घरों में इसे कुटीर उद्योग के रूप में महिलाएं बनाती हैं।हालांकि पुलिस इस गांव में गत दो माह में दूसरी बार छापेमारी कर तैयार चुलाई शराब और कच्चे माल को विनष्ट कर दिया।साथ ही जमीन के अंदर रखे गए शराब और उपष्करों को भी तोड़ दिया।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष श्रीराम राम,जेएसआई मोहन प्रसाद यादव,एएसआई राजीव कुमार सहित सैफ और पुलिस बल के जवान शामिल हुए।थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसे कई स्थलों को चिन्हित किया गया है।जहां कार्रवाई की जा रही है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button