सूबे में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त

–जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर बिहार के मुजफ्फरपुर में बीती रात मोतीझील में मोबाइल कारोबारी से 70,000 रुपये की लूट व हत्या तथा आज मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक में अपराधियों ने 16 लाख की लूट की वारदात पर राजद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है l राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने इन घटनाओ को “अति-शर्मनाक”, बताते हुए कहा की नीतीश राज में कानून-व्यवस्था की शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है ! बिहार में अराजक स्थिति हो गयी है !

कानून -व्यवस्था पूर्णतः धवस्त है ! उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों व माफ़ियाओं का बोलबाला है l सरकार इसी के इशारे पर चल रही है l इसलिए प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है l लोग असुरक्षित हो गए है l हत्या ,लूट जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है l अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है l उन्होंने  कहा है कि बिहार में अराजकता का आलम है और सूबे में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है ! राजद प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए सरकार से अपेक्षित व न्यायोचित पहल करने तथा बिहार में बदहाल कानून -व्यवस्था को सुचारु की मांग सरकार से  की है l

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button