वैक्सीनेशन कार्य की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा।

 

जेटी न्यूज।

बेतिय/पश्चिम चम्पारण:- कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा जीएमसीएच पहुँच कर लिया गया। इस अवसर पर जीएमसीएच के अधीक्षक, प्रचार्ज, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, ओएसडी आदि उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में , जिलाधिकारी ने ,अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में कोविड-19 प्रोटोकाॅल तथा विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, किसी भी स्तर पर छोटी सी भी चूक नहीं होनी चाहिए। पूरी सावधानीपूर्वक वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न करायी जाय,अधीक्षक, जीएमसीएच द्वारा बताया गया कि कोविड-19 से बचाव हेतु यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस वैक्सीन का कई बार जाँच करने के उपरांत विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न कराने हेतु 03 कमरों यथा-वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम, ऑब्जरवेशन रूम का निर्धारण कर लिया गया है। वेटिंग रूम हवादार होगा एवं वैक्सीनेशन स्थल पर हैंड सैनेटाइजर, हाथ धोने हेतु साबुन एवं पानी, विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान सर्वप्रथम व्यक्ति की पहचान की जायेगी उसके पश्चात विभागीय पोर्टल से डाटा मिलान कर टीकाकरण हेतु टीकाकरण कक्ष में भेजा जायेगा। प्रशिक्षित टीकाकर्मी द्वारा टीका दिया जायेगा। इसके बाद व्यक्ति को आधे तक चिकित्सकों की देखरेख में ऑब्जरवेशन रूम में रखा जायेगा। विशेष परिस्थिति से निपटने हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है। ऑब्जरवेशन रूम में दो बेड, बीपी मापने की मशीन, आ. भी. एनाफाइलीसिस कीट तथा अन्य आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक एवं पारामेडिक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी वैक्सीनेशन स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गयी है। ज्ञातव्य हो कि जिले में कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य दिनांक-16.01.2021 से प्रारंभ किया जाना है। 16 जनवरी को वैक्सीनेशन हेतु कुल-09 स्थलों का चयन किया गया है जिनमें जी.एम.सी.एच., पी.एच.सी. गौनाहा, पी.एच.सी. लौरिया, पी.एच.सी. नरकटियागंज, पी.एच.सी. मधुबनी, पी.एच.सी. नौतन, पी.एच.सी. चनपटिया एवं मझौलिया सहित जन्मस्थान-डाॅ0 बी.एन. झा मल्टीस्पेशलिएटी अस्पताल शामिल है।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button