बेतिया मंडल कारा के कैदी का अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत ।

 

जे टी न्यूज़ / बेतिया।

बेतिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी, चूमन सिंह की मौत इलाज के दौरान, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में हो गई है, नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी, 35 वर्षीय चूमन सिंह को लिवर में इन्फेक्शन की शिकायत पर इलाज के लिए मंडल कारा बेतिया से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया था, 29 जनवरी से अस्पताल में उसका इलाज हो रहा था कि अचानक सुबह करीब 10:00 बजे उसने दम तोड़ दिया, जेल अधीक्षक,रामाधार सिंह ने संवाददाता को बताया कि शराब के एक मामले में वह जेल में बंद था ,5 जनवरी को उसे बगहा उपकार से बेतिया मंडल कारा में लाया गया था, अधीक्षक ने बताया कि जेल के चिकित्सक के अनुसार उसे बेहतर इलाज के लिए 29 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मृतक के पिता भैरो सिंह ने बताया कि उसे कोई बीमारी नहीं थी, चोट की बात बताया गया था,पिता ने बताया कि वह बार-बार कह रहा था मगर कारा प्रशाशन उसकी बात अनसुनी कर दी गई थी, चूमन के साढे 5 वर्ष का पुत्र और 3 वर्ष की पुत्री है, घटना के बाद पत्नी, रीना देवी व उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button