समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ।

 

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

स्थानीय बीआरसी परिसर मे गुरूवार को समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस दौरान 36-36 शिक्षकों का चयन कर प्रशिक्षण को लिए किया गया है।  शिक्षकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में समावेशी शिक्षा के तहत बुधवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विन्दा महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षक बंधु को समावेशी शिक्षा पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा को मुख्यधारा में लाना हैं। उनके प्रति उदार भावना रखकर उनको ज्ञान रूपी रस पिलाना है। उनके अंदर हीन भावना न आए इसके लिए उनका ख्याल विशेष रखना हैं। वहीं प्रशिक्षक राजेश कुमार ने शिक्षकों को संबोधित कर बताया कि 1995 पीडब्लूडी एक्ट में सात प्रकार की दिव्यांगता थी। लेकिन आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 के तहत 21 तहत की दिव्यांगता हैं। जैसे बौनापन तेजाब पीड़ित हेमीफीलीया, बैलेसीमीया सहित बहु दिव्यांगता पायी जाती है। इस मौके पर बीआरपी अजयकुमार श्रीवास्तव, अखिलेश प्रसाद प्रशिक्षक संयोगिता देवी ,विजय प्रकाश, मो आलम, शोभा कुमारी, शंकर पासवान, चचला कुमारी, अरूण कुमार, राजाराम सहनी, बीरेन्द्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button