बेला को 14 रनों से शिकस्त देकर मंझौल ने फाइनल मैच जीता।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र के
स्थानीय एपीएस हाई स्कूल नावकोठी खेल के मैदान में अयोध्या प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न किया गया. इस मैच में मंझौल क्रिकेट टीम ने बेला क्रिकेट टीम को 14 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।टाॅस जीतकर मंझौल क्रिकेट टीम के कप्तान सोनू ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रथम पारी खेलते हुए मंझौल क्रिकेट टीम ने खेल के 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 123 रन बना लिए। इस टीम के सौरभ ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 31गेंद पर 56रन बनाए। जिसमें उनका चार चौके तथा पांच छक्के शामिल हैं।बेला क्रिकेट टीम के गेंदबाज मो मोहिदुल्लाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन ओवर देकर 5 रन 2विकेट लिए।जवाब में बेला क्रिकेट टीम 15 ओवर खेलते हुए 5 विकेट पर मात्र 109 रन ही बनाए।

बेला की टीम हारकर भी जीती है, उक्त बातें टूर्नामेंट के आयोजक राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जीत से हार का ज्यादा महत्व है,क्योंकि अपनी जीत की कुर्बानी देकर दूसरे टीम को जीताने का सुख देता है। खेल से खिलाड़ियों के जीवन में अनुशासन, और अनुभव की प्राप्ति होती है। विजेता टीम व उपविजेता टीम को राष्ट्रपति कुमार व एच एम राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान किया गया।
मौके एम्पायर विकास कुमार, पंकज सिंह लेफ्टी,कमेंटेटररजनीश कुमार, मृत्युंजय सिंह, रवि कुमार, मो इरशाद, स्कोरर प्रिंस, संयोजक अभिषेक कुमार उर्फ टीना,व्यवस्थापक हिमांशु कुमार, सहयोगी रौनक कुमार, प्रिंस कुमार, आयुषराज,वंदन पाठक,मैनेजर विकास कुमार सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button