*विद्युत कर्मियों की लापरवाही से पोल के अर्थिंग तार में विद्युत प्रवाहित होने से विद्युत स्पर्शाघात से एक किसान की मौत। राकेश कुमार यादव। सब पे नजर सब की खबर, हमसे जुड़ने के लिए:-८७०९०१७८०९, W:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*

 

 

राकेश कुमार यादव
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय/बछवाडा़:- जिले के बछवाडा़ प्रखंड के दियारा क्षेत्र स्थित विशनपुर पंचखुटी निकासी एक किसान की मौत पशुचारा काटने के क्रम में विद्युत करंट लगने से हुई मौत। प्रत्यक्षदर्शियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र शिव कांत कुमार आज दिन के लगभग तीन बजे पशुचारा के लिए खेत गया था। उक्त युवक पशुचारा काटने में मशगूल था। शायद वह इस बात से अंजान था कि विद्युत कर्मियों की लापरवाही से 440 वोल्ट का करंट लिंकेज होकर पोल के अर्थिंग तार में प्रवाहित हो रहा था।

पशुचारा काटते काटते वह तार के स्पर्श होते हीं अचानक छटपटाने लगा। आसपास के खेतों में काम रहे किसान दौड़ कर वहां पहुंचे तबतक उसने दम तोड़ दिया था। घटना की सुचना पाकर बछवाडा़ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजने की तैयारी पुलिस द्वारा की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button