आग लगने से एक फुस का घर जलकर राख।ग्रामीणों के तत्परता टला बड़ा हादसा।


जेटी न्यूज़
छौड़ाही(बेगूसराय):-प्रखंड क्षेत्र के ऐजनी पंचायत में बुधवार की देर शाम आग से एक लगने से एक फुस का घर जलकर राख हो गया।अगलगी की घटना में ऐजनी गाँव निवासी पांचु पासवान का घर सहित पचास हजार रूपये मुल्य की क्षति का अनुमान है।घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम आचानक उक्त व्यक्ति के घर के पिछे से तेज आग की लपटे उठने लगी।देखते ही देखते पुरे घर में आग पकड़ लिया।स्थानीय युवा ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुये आग पर काबु पाया।ग्रामीणों के सहयोग से मोहल्ले में बड़ा हादसा होते होते टल गया।हलांकि घर में रखे अधिकांश सामान जलकर स्वाहा गया।अगलगी की घटना की सुचना मिलते ही युवा सामाजिक कार्यकर्ता दानिश आलम मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि फिलहाल अग्निपिड़ित को किसी भी तरह का सरकारी साहयता नहीं मिल सका है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर स्थानीय ग्रामीण प्रमोद पासवान,अमित पासवान,नीरज पासवान,कुंदन कुमार,नवीन कुमार,अजय पासवान,गुलाब आलम,अरशद आलम समेत दर्जनों ग्रामीण मिलकर मोहल्ले को जलने से बचाया और आग पर काबु पाया।युवा सामाजिक कार्यकर्ता दानिश आलम ने पिड़ित परिवार को अविलंब सरकार की ओर से दी जानेवाली साहयता प्रदान करने की माँग की है।
कर्मचारी को भेजकर रिपोर्ट के आधार पर पिड़ित को की जायेगी हरसंभव मदद।अगलगी के घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर जो भी सरकारी साहयता होगा अग्निपिड़ित को हसंभव मदद की जायेगी।

Related Articles

Back to top button