मशहूर क्रिमनल अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या का मुख्य आरोपी गोपाल भारती गिरफ्तार…।

जेटीन्यूज़- संजीव मिश्रा, भागलपुर।

भागलपुर:

  • आरोपी ने कहा पहले पत्नी फिर बेटी के साथ किया गलत काम
  • एसएसपी ने कहा हत्याकांड के रहस्य उदभेदन, आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल…

बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व भागलपुर न्यायालय के वरीय क्रिमनल वकील कामेश्वर पांडे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी गोपाल भारती ने हत्या की बात स्वीकारते हुए कहा कि घर की इज्जत लूट जाने से परेशान था। साथियों के साथ मिलकर अधिवक्ता और उसके नौकरानी की हत्या कर दी। एसएसपी आशीष भारती ने कहा हत्याकांड के रहस्य से पर्दा हट गया है। जल्द आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के बोलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार आरोपी गोपाल भारती और राज कुमार सिंह को बुधवार सुबह भागलपुर लाया गया था। दोनों से एसएसपी, सिटी एसपी एसके सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और इशाकचक थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार सुद्धांशु ने पूछताछ की। गोपाल भारती ने कहा कि पहले पत्नी के साथ गलत हुआ, फिर बेटी के साथ गलत करने की कोशिश की गई।

अधिवक्ता मकान खाली कराने के लिए दवाब दे रहा था लेकिन कसम खाए थे कि इज्जत का बदला लेने के बाद मकान खाली कराया जाएगा। पारिवार के लोगों और करीबी ने भी साथ दिया है। कहा इज्जत के लिए कोई भी यह काम कर सकता है। हत्या को लेकर कोई मलाल नहीं है। दोस्त और साथ काम करने वाले कर्मचारी राज कुमार सिंह, गब्बर पासवान और रवीश के साथ मिलकर अधिवक्ता और उसकी नौकरानी की हत्या की गई है।

गोपाल ने कहा कि केस में नाम आने के बाद मंगलवार को वह राज कुमार सिंह के साथ भागलपुर लौट रहे थे। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सैतिया रेल थाने की पुलिस राज कुमार सिंह को पकड़कर ले गई। वह प्लेटफार्म पर बैठे रहे। थोड़ी देर में पुलिस आई और मुझे भी पकड़कर ले गई।

भागलपुर के दारोगा कौशल भारती के साथ पुलिस टीम ने इशाकचक थाना लाया । एसएसपी ने कहा कि आरोपी के पास से अधिवक्ता के घर से लूटे गए 29 हजार, 270 रुपये नकद, तीन मोबाइल, पांच सिम कार्ड और हत्या के समय पहने खून लगा कपड़ा बरामद किया गया है। अधिवक्ता की चुराई गई कार को किशनगंज से बरामद किया गया था।

Related Articles

Back to top button