कोविड-19 टीकाकरण: 96वां दिन

Covid-19 Vaccination: 15 लाख लोगों को लगा इस तारीख को कोरोना वैक्सीन,  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें

देशभर में आज रात 8 बजे तक 21.21 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई, इसके साथ ही देश भर में कुल टीकाकरण आज 13.22 करोड़ से अधिक हो गया है।

पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक आज रात 8 बजे तक देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 13,22,40,352 पहुंच गई।

इनमें 92,19,080 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 58,51,361 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,16,28,882 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके का पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 59,32,541 फ्रंट लाइन वर्कर्स टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 4,43,89,584 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि इसी आयु वर्ग के 16,28,837 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,78,44,204 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि इसी आयु वर्ग के 57,45,863 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्यकर्मीफ्रंटलाइन वर्कर्स45-60 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थीकुल उपलब्धि
पहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराक
92,19,08058,51,3611,16,28,88259,32,5414,43,89,58416,28,8374,78,44,20457,45,86311,30,81,7501,91,58,602

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 96वें वां दिन, आज रात 8 बजे तक कुल 21,21,042 लोगों को टीके की खुराक दी गई। प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से, 14,35,858 लाभार्थियों को पहली खुराक लगाई गई जबकि 6,85,184 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई है। आज की अंतिम रिपोर्ट रात देर तक आएगी।

21 अप्रैल 2021 (96वें दिन)
स्वास्थ्यकर्मीफ्रंटलाइन वर्कर्स45-60 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थी60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थीकुल उपलब्धि
पहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराकपहली खुराकदूसरी खुराक
17,35234,09966,34776,7208,63,8971,33,1814,88,2624,41,18414,35,8586,85,184

अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि के कारण कुछ राज्यों में ऑक्सीजन की मांग में अचानक वृद्धि के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने निम्नलिखित राज्यों का ऑक्सीजन (मीट्रिक टन) का कोटा बढ़ा दिया है:

राज्यपुराना कोटानया कोटा
महाराष्ट्र16461661
मध्य प्रदेश445543
हरियाणा156162
उत्तर प्रदेश751753
पंजाब126136
आंध्र प्रदेश360440
उत्तराखंड83103
दिल्ली378480

 

(साभारः पीआईबी)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button