सेक्टर पदाधिकारी की हुई बैठक, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना हमारी जिम्मेदारी:- *प्रिया।* रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर में लोक सभा निर्वाचन 2019 की तैयारी के मद्देनज़र आज 132 वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर प्रखंडाधीन 10 सेक्टर पदाधिकारियों के साथ अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में एवं शिक्षक लालबाबू के संचालन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, रैंप, शौचालय, पानी एवं भवन का रंग रोगन के साथ साथ मतदान केंद्रों पर सुलभता से पहुंचने वाली सड़क की भौतिक सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को सौंपी जाय।वहीँ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए जरूरी है कि अपने अपने क्षेत्राधीन मतदान केंद्रों का भ्रमण करें एवं भेद्यता मानचित्र एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हित करें एवं उसकी रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराएं ताकि भेद्यता पॉकेट्स अंतर्गत आने वाले मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर ठोस एवं उचित कार्रवाई किया जा सके। उन्होंने पी डब्ल्यू डी एस मतदाताओं की चर्चा करते हुए कहा कि विशेष आवश्यकता वाले मतदाता को मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश निर्वाचन आयोग से मिला है। अतः ऐसे मतदाता एवं मतदान केंद्रों को चिन्हित कर 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करें। सनद रहे कि प्रखंडाधीन 126 मतदान केंद्रों के लिए जिन 10 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है जिसमे अवतांश कुमार कनीय अभियंता को मतदान केंद्र संख्या 176 से 192, त्रिलोकी ठाकुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को 193 से 206, अनिल कुमार ठाकुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 207 से 222, बालमुकुंद मिश्र कृषि समन्वयक को 223 से 228 एवं 265 से 271, राकेश कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 229 से 233 एवं 240 से 247, अमित कुमार कनीय अभियंता को 234 से 239 एवं 253 से 257, रामाकांत पासवान कनीय अभियंता को 258 से 264 एवं 272 से 278, प्रेमचंद राय कृषि समन्वयक को 279 से 288, शैलेन्द्र सिंह कृषि समन्वयक को 248 से 252 एवं 289 से 295 तथा बिनोद कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को 296 से 301 तक मतदान केंद्र आवंटित किए गए हैं। इस बैठक के मौके पर सभी सेक्टर पदाधिकारियों के अलावा अंचलाधिकारी मोहम्मद रेयाज़ शाहिद, प्रभारी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक रूदल कुमार, अशोक कुमार दत्त इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button