सीवान के पूर्व बाहुबली संसद ,मो शहाबुद्दीन की कोरोना से हुई मौत,तिहाड़ जेल प्रशासन ने की पुष्टि।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।

आखिरकार कोरोना की जंग से लड़ते हुए, सिवान के भूतपूर्व बाहुबली सांसद, मो शहाबुद्दीन की मौत पर सस्पेंस सुबह से ही कायम था,कई तरह की खबरें प्रसारित हो रही थीं, अंत में, तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से जब पूर्व सांसद की मौत की खबर से इनकार किया गया। इसके बाद सस्पेंस और बढ़ गया। पहले जेल प्रशासन ने उनकी मौत को अफवाह करार दिया था,लेकिन अब जेल प्रशासन ने खुद ही विज्ञप्ति जारी कर, शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि कर दी है। शहाबुद्दीन का कोरोना से मौत आज सुबह ही हो गई थी।  


इससे पहले सुबह मो. शहाबुद्दीन की मौत की खबर ने बिहार से लेकर नई दिल्ली तक भूचाल ला दिया था। देश की तमाम मीडिया संस्थानों सहित राजद की तरफ से उनकी मौत की पुष्टि की गई थी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि मो. शहाबुद्दीन को कोरोना संक्रमण की वजह से 20 अप्रैल को DDU अस्पताल में भर्ती कराया गया था ,जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। RJD प्रवक्ता ,मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन अब हमलोगों के बीच नहीं रहे। कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी मौत हो गई। यह RJD परिवार के लिए दुखद खबर है। पूरा RJD परिवार मर्माहत है। मो.शहाबुद्दीन अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेता व संसद थे, दिवंगत नेता के बारे में जितना भी कहा जाए ,वह कम पड़ेगा। दिवंगतआत्मा की शांति के लिए पूरा राजद परिवार शोकाकुल है और श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Related Articles

Back to top button