*कोरोना कहर के बीच निर्माण मजदूर यूनियन ने मई दिवस मनाया गया*

 


जेटी न्यूज।

मझौलिया/पश्चिम चम्पारण:- कोरोना कहर के बीच निर्माण मजदूर यूनियन ने करमवा ( मझौलिया ) में निर्माण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद ने अपने घर सह मजदूर कार्यालय करमवा में मई दिवस ( मजदूर दिवस ) मनाया, 1 मई जिंदाबाद, दुनिया के मजदूरों एक हो, अमेरिका के शिकागो के शहीदों को लाल सलाम, कोरोना महामारी पर रोक लगाओ, ऑक्सीजन – वैक्सिंग और बेड का व्यवस्था करो, देश की जनता को उचित इलाज की व्यवस्था करो, माइग्रेंट वर्कर्स सहित सभी मज़दूरों को कोरोना काल में प्रति महीना 6000 रुपये की सहायता दो, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, आदि नारा लगाया। निर्माण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद ने मई दिवस के शहीदों को सलाम करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को मई दिवस के नाम से जाना जाता है, इसकी शुरुआत 1886 में शिकागो में उस समय शुरू हुई थी शिकागो के अमर शहीदों और महान मजदूर नेताओं जिनकी कुर्बानी से दुनिया के मजदूरों को 8 घंटे कार्य दिवस और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी का हक मिला।

आगे मोदी सरकार से मजदूर-किसान विरोधी सारे क़ानून वापस लेने,जन स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने ! जन – विरोधी मोदी सरकार और कॉर्पोरेट राज को ध्वस्त करने तथा विश्व मजदूर दिवस पर हम भारत के 85-90 प्रति शत मेंहनतकशो को अपने हक लेने के सतत संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। आगे मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म हमेशा राजनीति का सत्यानाश कर देता है और उससे बने राजनीतिक समाज का भी। ऐसे राजनीतिक धार्मिक समाज में तर्क और तथ्य को समझने की क्षमता समाप्त हो जाती है। यही काम मोदी सरकार कर रहीं हैं, इस प्रकार की राजनीति को खारिज करना होगा। मौके पर जवाहर प्रसाद
माले सह निर्माण मजदूर यूनियन, नेतारुस्तम मियांं,बुधन राम,नवत मियां
जोखन कुमार,रिंकी साह,अरमान अंसारी
कमरुद्दीन मियां,पहलाद प्रसाद,विनोद प्रसाद,भगवान सहनी,रामपति देवी
रामसागर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।।

Related Articles

Back to top button