*साईबर कैफे का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय के कर-कमलो द्वारा संपन्न हुआ। समाचार संपादक रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के मोहनपुर रोड में साईबर कैफे का उद्घाटन समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष-सह-राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय के कर-कमलो द्वारा संपन्न हुआ।
वहीँ विनोद कुमार राय ने कहा कि कम्प्यूटर की आवश्यकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कम्प्यूटर ने मनुष्य की बुद्धि को भी पीछे छोड़ दिया है। मनुष्य की बुद्धि से भी तीव्र गति से चलता है कम्प्यटर का दिमाग। उन्होंने कहा कि उपरोक्त साइबर कैफै होने से छात्रों तथा क्षेत्र के लोगो को बेहद सुविधा होगी। इलाके के लोगो को साइबर कैफे के काम से दूर नहीं जाना पड़ेगा।
साईबर सिटी के व्यवस्थापक उमेश राय ने कहा कि कैफे पर सभी कार्य सन्तोषजनक किये जायेंगे तथा यहां ऑनलाईन व इंटरनेट से संबंधित सभी कार्य किया जाएगा।
मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद नेता मुकेश कुमार, रामप्रवेश राय, समाजसेवी रंजीत कुमार रम्भू, चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रकाश कुमार, नवीन महतो सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।