पंचायतों के कार्यकाल को 6 महीना आगे बढ़ाओ।-पंचायतों माले

बैरिया :-

पंचायतों के कार्यकाल को 6 महीना आगे बढ़ाने,पंचायतों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने,कोविड महामारी से मुकाबला के लिये प्रतिनिधियों का अधिकार बढ़ाने और पंचायतों के अधिकारों को नौकरशाहों को सौंपने के खिलाफ भाकपा माले व मुखिया महासंघ राज्य व्यापी विरोध दिवस अपने अपने निजी आवास, पंचायत भवन व पार्टी कार्यालय में मनाया।

विरोध दिवस के दौरान माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा ने कहा कि 15 जून को बिहार में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। हमारी पार्टी ने पंचायतों के कार्यकाल को 6 महीना आगे बढ़ाने की बात सरकार से करती रही है। लेकिन सरकार विधानसभा में पंचायतों के कार्यकाल को 6 महीना आगे बढ़ाने के अध्यादेश के जगह पंचायतों के अधिकारों को 6 महीना के लिये नौकरशाहों को सौंपने का अध्यादेश लाना चाह रही है ।जो बिल्कुल अलोकतांत्रिक है। आज सरकार के इस अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ जिले के सैकड़ों गांवों और दर्जनों पंचायतों में विरोध प्रदर्शन किया गया।हमारी पार्टी इसकी तीखे शब्दों निंदा करती है और बिहार के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों से सरकार के इस अलोकतांत्रिक कदमों विरोध करने की मांग करती है। माले नेता व मुखिया महासंघ के बैरिया प्रखंड अध्यक्ष व जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि कोविड महामारी के इस भयानक दौड़ में सरकार का कोविड जागरूकता और प्रत्येक व्यक्तियों का वेक्सिनेशन अभियान पंचायत प्रतिनिधियों के बगैर टाँय टाँय फीस हो जायेगा।तधवानंदपुर के मुखिया अशोक शर्मा ने कहा नौकरशाहों की पहुंच समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोंगो तक नहीं है।और पंचायत प्रतिनिधियों का रहता है।पंचायत प्रतिनिधियों के बगैर सरकार की कोविड से सुरक्षात्मक और विकासात्मक योजनायें लूट का अखाड़ा बन जायेगा। वाड संघ जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि पंचायतों के कार्यकाल को 6 महीना आगे बढ़ाने वाला अध्यादेश विधान सभा मे लाया जाय तथा पंचायतों के अधिकार को बढ़ाया जाय।मलाही बलुआ की मुखिया रीता देवी ने कहा कि बड़े संघर्षों के बाद पंचायतों को लोकतांत्रिक अधिकार मिला है यह नौकरशाही को दिया जाता है तो जनता पर ज़ुल्म बढ़ेगा। विभिन्न पंचायतों में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में अमल चंद्र बर्मन, मोतीलाल मुखिया,मनोज साह,विजय पटेल,चंदन राम, मनोज यादव,बिनोद कुशवाहा, हारुण गद्दी, जोखू चौधरी आदि मौजूद थे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button