भईया दूज पर्व मनाया गया 

 

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

शहर के छतौनी थाना क्षेत्र बड़ा बरियारपुर पंचायत में भईया दूज सोमवार को धूम – धाम से मनाया गया । इस दिन भाई-बहन दोनों मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करते है . इन सभी को तथा सबको अर्घ्य दें. फिर बहन अपने भाई को घी और चावल का टीक लगाती है, इसके बाद भाई को सिंदूर, पान, सुपारी और सूखा नारियल यानी गोला दिया जाता है, इसके बाद बहन अपने भाई के हाथ में कलावा बांधती है और मुंह मीठा कराती है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और धन-धान्य में वृद्धि के लिए शुभ मुहूर्त में भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं. मान्यता है कि कार्तिक मास के शुक्ल द्वितीया के दिन जो बहन अपने भाई के माथे पर भगवान को प्रणाम करते हुए कुमकुम का तिलक करती है उनके भाई को सभी सुखों की प्राप्ति होती है. भाईदूज का त्योहार भाई-बहन के स्नेह को सुदृढ़ करता है ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button