*खोजते रहे नहीं मिलेंगे कर्मचारी, कार्यालय पर है दलालों का वर्चस्व। ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखण्ड क्षेत्र में कुछ पत्रकार बंधु पहुंचे दया शंकर प्रसाद हल्का कर्मचारी के ऑफिस पर जहां उनके ऑफिस पर ताला लटका हुआ मिला। समय पर अंचल के कोई भी अधिकारी जगह पर नहीं पहुंचते हैं। जिस कारण हल्का के आम जनता को परेशानियों का सबब बनना पर रहा है।
वहीँ पूछने पर बताया जाता है कि रास्ते में है पटना से समस्तीपुर आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन कर्मचारी साहब को अपने आवास से ऑफिस तक पहुंचने में 7 घंटे लगते हैं। सुबह से लेकर शाम तक उनको फोन कीजिए एक बार भी नहीं उठाते हैं। जब उठाते हैं तो कहते हैं कि रास्ते में है, पता नहीं उनका रास्ता कितना बड़ा है?
जबकि यहां की आम जनता इस कारण परेशान है कि उनकी जमाबंदी किसी की भी सही नहीं है। जमाबंदी कुछ और है कंप्यूटर पर खोजने के बाद जमाबंदी कुछ और मिलता है। यहां सिर्फ और सिर्फ दलालों की चलती है।
वहीँ दया शंकर प्रसाद कुछ दलालों को रखे हुए हैं। जिन दलालों के भरोसे उनका कार्य चल रहा है। यह आज की कहानी नहीं है इससे पिछले भी जितने भी कर्मचारी रहे हैं वह दलालों के भरोसे ही चले हैं। लेकिन अभी तक किसानों का एक भी समस्या का सही हल नहीं हो पाया है किसान परेशान है।
किसी भी समय दयाशंकर प्रसाद के खिलाफ रोड जाम हो सकती है और इस रोड जाम का सारी जिम्मेदारी यहां के हल्का कर्मचारी दया शंकर प्रसाद के ऊपर होगा।