नल जल योजना पूरी तरह से हुआ फ्लॉप :शादाब अनवर

जेटी न्यूज,दरभंगा- ज़िला के जाले प्रखंड क्षेत्र के काज़ी बहैरा पंचायत के काज़ी बहैरा गांव वार्ड नंबर 3 स्तिथ नलजल योजना का लाभ लगभग महीना भर से वार्ड की जनता को नहीं मिल पाने के कारण जनता प्यास से मर रही है।एक तरफ बिहार सरकार यह दावा कर रही है कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत चल रहे हर घर नल योजना पूरी तरह से कामयाब है तो काज़ी बहेरा की समस्या देख कर यह साबित होता है कि सरकार की यह योजना फ्लॉप हो चुकी है।वार्ड के निवासी शादाब अनवर ने बताया के लगभग 1 माह से नलजल की समस्या से वार्ड की जनता जूझ रही है लेकिन वार्ड प्रतिनिधि को इस बात की फ़िक्र है ही नहीं ।वार्ड सदस्य लाल मोहन चौपाल से संपर्क करने पर वो बात को टाल देते हैं और कहते हैं आज करेंगे कल करेंगे और ये आज

कल के चक्कर में वार्ड की जनता प्यासी मर रही है।शादाब अनवर ने अधिकारी से विनती की है के इस नलजल समस्या को संज्ञान में लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कर करवाई की जाए और प्यासी जनता की समस्या को दूर कर जल के नहीं मिलने के कारण जो मरने पर मजबुर है उसे पानी पिलाया जाए।

Related Articles

Back to top button