*जिले के अम्बेदकर मध्य विद्यालय का नाम रोटरी हैप्पी स्कूल रखा गया। ब्यूरो रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकि खबर।*

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में रोटरी क्लब आॅफ समस्तीपुर सिटी के सौजन्य से शहर के अम्बेदकर नगर स्थित अम्बेदकर मध्य विद्यालय का नाम बदल कर रोटरी हैप्पी स्कूल घोषित किया गया। इस के तहत विद्यालय में जरूरी शैक्षणिक व अन्य उपस्कर प्रदान किया गया।

विदित हो कि पिछले दिनों रोटरी क्लब ने हैप्पी स्कूल योजना के तहत 10 स्कूलों को संसाधन एवं आवश्यक उपस्कर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया था। इस योजना की शुरूआत करते हुए विधान पार्षद हरिनारायण चैधरी की मौजूदगी में विद्यालय को 10 जोडी बेंच-डेस्क, एक पंखा, दो ट्यूब लाईट, एक डस्ट बीन, एवं 20 टीएलएम शैक्षणिक कैलेंडर व पोस्टर दिया गया।

 

इस अवसर पर अध्यक्ष डाॅ० आर आर झा ने कहा कि अभाव जन्य कसमसाहट भरे माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना ही व्यर्थ है। खास कर बच्चे इस मामले में बड़ों की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होते हैं। इस अवसर पर उपस्थित डाॅ० अमृता कुमारी ने कहा कि बच्चे लिखने-पढने से ज्यादा देख कर सीखते हैं। यही कारण है कि शुरूआती कक्षाओं में शब्द सीखने सिखाने के लिए तस्वीरों का सहारा लिया जाता है। इससे बच्चे जल्दी सीखते हैं।

इस अवसर पर सचिव धर्मांश रंजन, कोषाध्यक्ष मुकुन्द कुमार, रोटेरियन गिरधारी अग्रवाल, अरूण कुमार, विमल कुमार केडिया, केशव किशोर, डाॅ० एस मुखर्जी, अजीत पाॅल, डाॅ० ए के झा, के अलावा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार, वार्ड कमिश्नर शकीला खातून, प्रधानाध्यापिका पूनम देवी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button