दोषी मुखिया के विरुद्ध पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई सराहनीय:शास्त्री

दोषी मुखिया के विरुद्ध पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई सराहनीय:शास्त्री
जे टी न्यूज

खगड़िया: जगदीशपुर थाना अंतर्गत हरीगांव पंचायत के मुखिया विजय शंकर चौबे उर्फ टूना चौबे के द्वारा आवास दिवस मनाने गए पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अजय प्रसाद को आवास लाभूकों से नजराना वसूल कर नहीं देने पर सरे-आम गाली गलौज और अमानवीय तरीके से बर्बरतापूर्ण मारपीट करने की घटना घोर निन्दनीय है।इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वो कम है।उक्त बातें राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश सचिव व बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कही।


श्री शास्त्री ने कहा कि आरा पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जगदीशपुर थाना अध्यक्ष विलाश पासवान के द्वारा उक्त घटना में मुखिया सहित संलिप्त दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है;जो पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई सराहनीय कदम है।ऐसी कार्रवाई से ही दबंगों की दबंगगई का दमन संभव है।उन्होंने कहा कि राज्य भर के आवास कर्मी ही नहीं सभी संविदा कर्मी एक हैं।जो इन कर्मियों के साथ जुर्म करेगा उसके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन का आगाज किया जाएगा।


वहीं संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ,प्रदेश सचिव शम्भु शंकर उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव राधेकृष्ण सिंह आवास कर्मी संघ के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार पासवान,कोषाध्यक्ष मो0 खुर्शीद आलम,प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष शशिशेखर कुमार, संयोजक संतोष आर्या, सचिव मधुसूदन कुमार, पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, लेखा सहायक आकाश कुमार,राजेश कुमार, चन्दन कुमार, ग्रामीण आवास सहायक अभिनव कुमार,अभिषेक भारती, राजू कुमार,कुमार राम,राजीव रंजन, नीतीश कुमार दास,गणीत कुमार,प्रियतम कुमार,ईं0 रंजीत कुमार,राकेश कुमार कुशवाहा,असद उल्लाह साद, ईं0 अभय कुमार,सुरेश यादव,उदय,देव,गौतम,अनिकेत, सतीश,अशोक मरांडी,सुमन,मनोज, आशीष, सुमित सिन्हा, पिन्टू, नीलकमल,राजीव,धर्मेन्द्र, ललन निराला मनीष आर्या ,नीधि कुमारी, स्मिता कुमारी आदि आवास कर्मियों ने उक्त घटना की घोर निन्दा की है।

Related Articles

Back to top button