18 से 45 वर्ष के लोगों को मिलें वैक्सीन का दूसरा डोज़ – हरीश कुमार 

मोतिहारी।पु.च :-

शहर के वार्ड संख्या 5 के पार्षद हरीश कुमार ने डीएम एवं सिविल सर्जन से लोगों को दूसरे डोज़ की सही समय पर वैक्सीनेसन कराने की माँग की है।उन्होंने बताया कि18 से 44 वर्ष के बीच के वैसे युवकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी चाहिए जो नगर के बाहर जॉब करते हो या जिन्हें बाहर जाना है, उदाहरण स्वरूप अगर कोई युवक व्यक्ति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वह बाहर रहता है लेकिन कोरोना कि वजह से अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहा है, अब उसे वापस जयपुर जाना है उसने वैक्सीन का एक डोज 40 दिन पूर्व ले लिया था ,उसे निकट भविष्य में विदेश भी जाना पड़ सकता है ऐसे युवकों को तुरंत दूसरी डोज लगनी चाहिए। क्योंकि सही समय पर जब तक कि वैक्सीनेसन न हो जाए उनमें ऐन्टीबॉडी का निर्माण न होगा । वैसे लोग सुरक्षित भी नहीं रह पाएंगे । इसलिए ससमय कोरोना के दूसरे डोज़ का वैक्सीनेसन बहुत जरूरी है ।

ऐसे भी राज्य और जिला में भारी संख्या में 18 से 44 वर्ष के युवकों को वैक्सीनेशन देना शेष है और वर्तमान में ऑनलाइन वैक्सीन की स्लॉट की बुकिंग भी बंद कर दिया गया है। जिनको जीवन दायनी वैक्सीनेशन देना अति अनिवार्य है।हरीश कुमार ने सरकार से अपील की है कि जनहित में सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य लाभ के निमित्त अति शीघ्र नगर निगम मोतिहारी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड वार शिविर लगाकर सहज सुलभ रूप से यह जीवन दायनी कार्य को कराने की दिशा में आदेश जारी करने की कृपा की जाए। तभी आम तौर पर लोग टीका लगवाकर सुरक्षित हो पायेंगे . 

Related Articles

Back to top button