26 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महंगाई, बेरोजगारी व भुखमरी के खिलाफ होगा प्रदर्शन

26 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महंगाई, बेरोजगारी व भुखमरी के खिलाफ होगा प्रदर्शन
जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

 

आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को समस्तीपुर जिला खेत मजदूर यूनियन की बैठक साथी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में सीपीआई कार्यालय बंगाली टोला में संपन्न हुआ ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्तीपुर जिला के अंदर 20000 सदस्यों को बनाकर जिला में जिला सम्मेलन किया जाएगा इससे पूर्व सभी अंचलों एवं शाखाओं का सम्मेलन सदस्यता कर पूरा कर लिया जाएगा l साथ ही 26 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महंगाई एवं बेरोजगारी भुखमरी के खिलाफ सभी प्रखंड कार्यालयों पर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा ।

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जो भी मजदूर बाहर से पलायन कर घर को आए उनको आज तक भी पंचायत के द्वारा कोई भी काम नहीं मिल पाया जबकि भारत के प्रधानमंत्री ने 2020 में ही गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुभारंभ खगड़िया में किया था और उसके बाद से लगातार संघर्ष करने के बाद भी अभी तक समस्तीपुर जिला के अंदर किसी भी मजदूर को इस योजना के तहत काम नहीं दिया गया साथ ही साथ पेट्रोलियम पदार्थ रसोई गैस एवं खाद्य तेल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से आम लोग परेशान और भुखमरी का शिकार हो रहे हैं लेकिन भारत की सरकार कुंभकरण निद्रा में सोई हुई है इसीलिए हम खेत मजदूर यूनियन के साथियों के ऊपर बहुत बड़ी जवाबदेही है कि हम संघर्ष को तेज कर मजदूरों के समस्या को समाधान कर सके ।

बैठक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र महतो पूर्व जिला सचिव बैधनाथ ठाकुर अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव संजय कुमार एटक के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार देव खेत मजदूर यूनियन के महासचिव अनिल प्रसाद आदि लोगों ने संबोधित किया एवं जिला परिषद के सभी साथियों ने जिला परिषद के फैसले पर अपनी सहमति दर्शाई l

Related Articles

Back to top button