*कोई भूखा ना रहे कोई भूखा न सोए*

जेटीन्यूज

पटना: जब संकट बड़ा और उसके निशाने पर सभी लोग हो तो किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उसमें सहयोग करना चाहिए। जब लड़ाई बड़ी हो तो आपसी मतभेद और मनमुटाव की दीवार को गिरा देना ही श्रेयस्कर है।
आज पूरा विश्व एक अदृश्य दुश्मन से लड़ रहा है।
भारत में 17 मई तक लॉक डॉउन बढ़ाया गया है। ऐसे में कुछ तबके को काम नहीं मिलने से भूखो रहने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लेकिन इस सब के बीच मसीहा बनकर श्री साईं सेवा दरबार और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विगत 30 मार्च से इन तबकों के बीच स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के बीच सामूहिक रसोई और राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं।


इन लोगों का कहना है कि कोई भूखा ना रहे कोई भूखा ना सोए।
इस संबंध में पूछने पर आप के मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश और सुयश कुमार ज्योति ने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि मेरे शहर में कोई भूखा ना सोए और कोई भूखा नहीं रहे। इसी सोंच के साथ श्री साईं सेवा दरबार और आप के सभी कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी योजना 3 मई तक इस सेवा को जारी रखने की थी। अब जबकि लाँक डॉउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है तब हम इसे आगे भी जारी रखने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button