चनपटिया प्रखंड कार्यालय किसान सभा का विशाल प्रदर्शन

चनपटिया प्रखंड कार्यालय किसान सभा का विशाल प्रदर्शन
जे टी न्यूज


चनपटिया /बेतिया /::बिहार राज्य किसान सभा द्वारा चनपटिया प्रखण्ड एवं अंचल पर किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि किसानों को गेहूं का एम एस पी नहीं मिला । पश्चिम चम्पारण के सभी गांवों के किसानों को फसल हर्जाना देना होगा । गन्ना नुकसान का मुआवजा देना होगा । चनपटिया को बाढ़ ग्रस्त घोषित करना होगा । आपदा प्रबंधन के मानदंड के आधार पर सभी को सहायता देना होगा । हम इसलिए आज जमा हुए हैं ।
आज हम इसलिए जमा हुए हैं कि दिल्ली बॉर्डर पर पिछले आठ महीने से धरना दे रहे किसानों की मांग किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेना होगा । एम एस पी को कानूनी दर्जा देना होगा । इसके लिए किसान बिहार सरकार को मजबूर कर देगें ।


9 अगस्त क्रान्ति दिवस के दिन पश्चिम चंपारण के किसान जिला पदाधिकारी को बेतिया में इन्हीं मांगों के लिए घेरेंगे । आप भारी संख्या में बेतिया चलें । जबतक मांगें नहीं मानी जाती संघर्ष जारी रहेगा ।
सभा की अध्यक्षता किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने की । सभा को एटक नेता ओमप्रकाश क्रान्ति , चनपटिया किसान सभा के अध्यक्ष जगरनाथ प्रसाद यादव , किसान सभा के जिला सचिव राधामोहन यादव , किसान सभा के चनपटिया अंचल मंत्री म. वहीद , राजू बैठा , कैलाश दास , सरल दास , दोवाहकिम , रजूल अंसारी , राजा साह आदि ने संबोधित किया ।

Related Articles

Back to top button