बिस्फी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मिहर्र्म शांति पूर्वक मनाने के लिए शांति समिति की बैठक

बिस्फी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मिहर्र्म शांति पूर्वक मनाने के लिए शांति समिति की बैठक

जेटी न्यूज बिस्फी।

आगामी मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाने को लेकर बिस्फी थाना परिसर में डीएसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के साथ जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध लोगो को आमंत्रित किया गया था । बैठक को संबोधित करते हुए डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि कोई भी पर्व आपसी भाईचारा का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार आगामी 25 अगस्त तक अपने घरों में ही मुहर्रम पर्व व अन्य त्योहार मनावे।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन के तहत ताजिया जुलूस एवं ताजिया के मिलान पर रोक लगाया गया है । जिसका अनुपालन करना हम सबो का परम कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि शांति ब्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों पर पुलिस की नजर है ।

यदि शांति ब्यवस्था भंग हुई कोविड-19के गाइडलाइन का अनुपालन नही किया गया तो ऐसे असामाजिक लोग बख्से नही जाएंगे । पुलिस प्रशासन की नजर असामाजिक तत्वों पर बनी हुई है।पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह या उपद्रव मचाने वाले लोगों पर भी प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगी।

मौके सीओ श्रीकांत सिन्हा,बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ,पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ,औंसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ,नुरचक के पैक्स अध्यक्ष बिष्णुदेव यादव ,मो अकरम,इंद्रदेव लाल कर्ण ,बॄज किशोर भारती, मो तवरेज, मुखिया मो कपिल,मो मदनी,मो सरफराज,मो इसराइल,मो रिजवान,मो मेराज मो सनाउल्लाह सहित कई जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button