बीजिंग में चीन, जापान,द. कोरिया के विदेश मंत्रियों की बैठक
मास्को। चीन के बीजिंग में इस वर्ष होने वाले शिखर सम्मेलन के मद्देनजर चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों की बुधवार को बैठक होगी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी की अध्यक्षता में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वा और जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ नौवीं बैठक करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता की भी योजना है। बैठक में तीन पड़ोसी देशों के बीच 20 साल के सहयोग को रेखांकित किया जाएगा। चीन को उम्मीद है कि इससे उनकी व्यावहारिक भागीदारी और बढ़ेगी और इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी।