समस्तीपुर के तीन प्रखंडों में कौन बना मुखिया और कौन बना पंसस यहाँ देखे पूरी लिस्ट।

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर जिले के तीन प्रखंडों में हुए पंचायत चुनाव की गिनती शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद से शुरू हुई। दोपहर 12 बजे के बाद परिणाम आने लगे। जीतने वाले खेमे के लोगों ने परिणाम के बाद एक-दूसरी को गुलाल लगाकर बधाई देनी शुरू कर दी। समस्तीपुर जिले में पंचायत चुनाव का पहला रिजल्ट समस्तीपुर प्रखंड के पुनास पंचायत का आया। जहां मुखिया पद पर उषा देवी और पंचायत समिति सदस्य पद पर मो. चांद को विजयी घोषित किया।

आईटीआई भवन मोरदीवा में अस्त – व्यस्त माहौल के बीच करीब चार घंटे के विलंब मतों की गिनती शुरू हुआ। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की कड़ीं व्यवस्था की गयी थी। मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले लोगों की कड़ीं जांच की जा रही थी। इसके साथ ही अंदर भी जगह जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी। मतगणना अभी भी चल रही है।

पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा पंचायत से मुखिया पद पर आंसू कुमारी जीती , उन्हें 982 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी माला देवी को 792 मिले मिले। महमदपुर देवपार पंचायत से नवीन कुमार राय मुखिया पद पर जीते, उन्हें 1629 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी कमलेश कुमार मिश्र को 1008 मत मिले। वहीं दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत से विजय कुमार साह मुखिया बने , उन्हें 1365 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी रेहाना खातून को 1185 मिले।

इसके अलावे धोबगामा पंचायत से मुखिया पद पर राजीव कुमार ने जीत दर्ज़ की। उन्हें 1361 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी रमेश दास को 1265 मत मिले। दिघरा पंचायत से राजीव कुमार मुखिया पद पर जीते , उन्हें 1891 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी सुनील कुमार सुमन को 1509 मत मिले।

ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत से मुखिया पद पर धर्मेन्द्र कुमार जीते। उन्हें 3219 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी प्रकाश अनुपम को 2100 मत मिले। मुरादपुर बंगरा पंचायत से मुखिया पद पर राजमणि कुमार जीते। उन्हें 2519 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी रेणु देवी को 1119 मत मिले। वहीं गौसपुर सरसौना पंचायत से मुखिया पद पर मनोज कुमार जीते। उन्हें 1905 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी ज्ञानशंकर को 1492 मत मिले।

समस्तीपुर प्रखंड के पुनास पंचायत से मुखिया पद पर उषा देवी फिर जीते, उन्हें 1910 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी मीरा देवी को 1769 मत मिले। बाजितपुर पंचायत से मुखिया पद पर उपेन्द्र प्रसाद सिंह दूसरी बार जीते , उन्हें 1839 मत मिले, बकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी चन्द्रप्रकाश को 1671 मिले।

वहीं रूपनारायणपुर बेला पंचायत से मुखिया पद पर निरंजन कुमार साह की जीत हुई। उन्हें 1734 मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी कमलेश साह को 1534 मत मिले। वहीं बिक्रमपुर बांदे पंचायत से मुखिया पद के लिए अस्मिता कुमारी चुनाव जीती , उन्होंने अपने निकटतम प्रतिदंद्दी सुनीता देवी को 729 मतों से हराया।

समस्तीपुर प्रखंड के पुनास पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर मो. चांद जीते, उन्हें 11723 मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी पवन ठाकुर को 1240 मत मिले। बाजितपुर पंचायत से पंसस पद से गिन्नी कुमार जीते , उन्हें 1452 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी विन्दा देवी को 1247 मिले। वहीं रूपनारायणपुर बेला से अंजनी कुमार झा पंसस निर्वाचित हुए ,उन्होंने अपने निकटतम प्रतिदंद्दी पंकज कुमार को 150 मत से हराया।

वहीं बिक्रमपुर बांदे पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए विजय कुमार राय चुनाव जीते , उन्होंने अपने निकटतम प्रतिदंद्दी महेश कुमार को 22 मतों से पराजित किया। इसके आलावा सिंघियाखुर्द एक से पंसस के लिए भोला रजक ने जीत दर्ज़ की। उन्हें 857 और उनके प्रतिदंद्दी राजकुमार पासवान को 353 मत मिले। सिंघियाखुर्द दो से पंसस के लिए जीतन्द्र कुमार सिंह 1238 मत लाकर दूसरी बार जीत की है जबकि उनके प्रतिदंद्दी ललित राय को मात्र 293 मत मिले। वहीं रूपनायणपुर बेला दो से पंसस के लिए शिव कुमारी देवी ने 641 मत प्राप्त कर जीत हासिल की ,जबकि पिंकी कुमारी 540 मत लेकर दूसरे नंबर रहीं।

पंसस ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर गरिमा सुमन ने जीत दर्ज़ की। उन्हें 1508 मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्दी नीतू सिन्हा को 1306 मत मिले। गौसपुर सरसौना – दो से पंसस के लिए गीता देवी 1764 मत प्राप्तकर जीत हासिल की , उनके निकटतम प्रतिदंद्दी संध्या देवी को 1409 मत मिले। वहीं गौसपुर सरसौना – एक पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर मो. सुहैल ने मुकेश कुमार को पराजित किया।

इसके अलावे पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा से पंसस के लिए ने खूशबू कुमारी 1116 मत प्राप्त कर जीत दर्ज़ की। उनके निकटतम प्रतिदंद्दी संजू देवी को 876 मत मिले। वहीँ देवपार – दो से दीपमाला कुमारी ने 820 मत लेकर पंचायत समिति सदस्य पद पर कब्ज़ा जमाया , उनके निकटतम प्रतिदंद्दी शीला देवी को 789 मत मिले।

Related Articles

Back to top button