शहर की साफ सफाई सौन्दर्यीकरण एवं विकास से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

शहर की साफ सफाई सौन्दर्यीकरण एवं विकास से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

जेटी न्युज
मोतिहारी,पू0च0।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में नगर निगम मोतिहारी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ शहर की साफ सफाई , सौन्दर्यीकरण एवं विकास से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।शहर के विकास व्यवस्था को देखने के लिए भवन, आरसीडी, पीएचइडी, नगर निकाय विभाग के चार कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गई है।शहर की साफ सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु 2 कम्पैक्टर , 11सौ लीटर का दो लब्नाइज्ड डस्टबिन , मच्छर मारने हेतु दो टीपर माउंटेन फाॅगिंग मशीन क्रय करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहर भर में महामारी से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव व्यापक पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें। शहर की सौंदर्यीकरण को लेकर मोतिझील में मीना बाजार निर्मित पुल के दोनों तरफ लेज़र म्यूजिकल फाउंटेन लगाने, शहरवासियों के स्वस्थ व्यवस्था हेतु कन्वेंशन हॉल ,मोतिहारी में जिमशाला निर्माण, खेल भवन मोतिहारी में जिम शाला निर्माण तथा सत्याग्रह पार्क में अवस्थित जिम का जीर्णोद्धार हेतु निर्णय लिया गया।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के मेन सड़क एवं हर गली की व्यापक साफ-सफाई हेतु कूड़ेदान पॉइंट चिन्हित कर जियो टैग फोटो भेजना सुनिश्चित करें।उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर के मेन सड़क पर अतिक्रमण को हटाए । गिट्टी ,बालू ,छड़ रखने वालों पर अर्थदंड एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जल जमाव को खत्म करने हेतु संप हाउस का निर्माण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने संभावना जाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयास से मोतिहारी शहर की सूरत बदलेगी। इस अवसर पर सुनील कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी गजेंद्र पासवान, बुडको रौशन कुमार अपर नगर आयुक्त मोतिहारी कृष्ण भूषण अपर नगर आयुक्त मोतिहारी सहायक अभियंता बुडको आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button