लखीमपुर खीरी किसान हत्या के विरोध में में मोदी,अमित शाह और गिरिराज सिंह का किया गया पुतला दहन।

लखीमपुर खीरी किसान हत्या के विरोध में में मोदी,अमित शाह और गिरिराज सिंह का किया गया पुतला दहन।
जे टी न्यूज़


बेतिया ::संयुक्त किसान मोर्चा पश्चिम चम्पारण ने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि लखीमपुर खीरी के 5 किसानों के हत्या के दोषी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर हत्या, द्वेष फैलाने तथा षड्यंत्र के आरोप में गिरफ्तार किया जाय हत्या के आरोपी उनका बेटा आशीष मिश्र टेनी तथा उसके सहयोगी सुमित जायसवाल और अंकित दास को अविलंब गिरफ्तार किया जाय ।

आज दशहरा के दिन बुराई पर अच्छाई का विजय के मौके पर मोदी नहीं रावण है । रावण राज खत्म करो जैसे नारों से बेतिया शहर गूंजता रहा । इस मौके पर बेतिया राज देवड़ी से आक्रोश मार्च निकाला गया । जो सोवा बाबू चौक पर जाकर मोदी , अमित शाह और गिरिराज सिंह का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , जिला किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , किसान सभा के बबलू दुबे , जवाहर प्रसाद , राजद किसान प्रकोष्ठ के शकील अहमद , लोक संघर्ष समिति के शेषनाथ , सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर प्रसाद , सीटू के जिला मंत्री शंकर कुमार राव , अध्यक्ष बी के नरुला , नीरज बरनवाल , खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रकाश वर्मा , अवध बिहारी प्रसाद , सदरे आलम , मुस्तकीम साई , कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के वजैर आलम , मीर हसन , अब्बास मियां आदि शामिल हुए ।

18 अक्टूबर को पश्चिम चम्पारण में बेतिया सहित जिले के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेल रोका जाएगा । यह कार्यक्रम 4 बजे शाम तक चलेगा ।
इस कार्यक्रम में किसानों , मजदूरों , छात्रों , नौजवानों की भारी भागीदारी रहेगी । श्री राव ने कहा कि 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंड तथा गांवों तक संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान विरोधी तीन काले कानूनों की वापसी , एमएसपी को कानूनी दर्जा , पश्चिम चंपारण के किसानों को फसल नुकसान का हर्जाना , गन्ना का दाम ₹500 प्रति क्विंटल करने , जिले को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने आदि सवालों पर गांव गांव में स्वतंत्र तथा संयुक्त अभियान चलाकर मांगों को किसानों तक पहुंचाया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि 26 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के विरोध Inमें बेतिया राज देवड़ी के प्रांगण में 12 बजे दिन में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button