केन्द्र प्रायोजित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया की ऑनलाइन करने की तिथि कल्याण विभाग ने किया जारी Rk Roy / JT News

केन्द्र प्रायोजित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया की ऑनलाइन करने की तिथि कल्याण विभाग ने किया जारी Rk Roy / JT News समस्तीपुर । समस्तीपुर जिला -,जन-सम्पर्क कार्यालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० : ०१ दिनांक २७ अगस्त १९ के माध्यम से प्रेस को बताया कि समस्तीपुर जिला के सभी […]

केन्द्र प्रायोजित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया की ऑनलाइन करने की तिथि कल्याण विभाग ने किया जारी
Rk Roy / JT News
समस्तीपुर । समस्तीपुर जिला -,जन-सम्पर्क कार्यालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० : ०१ दिनांक २७ अगस्त १९ के माध्यम से प्रेस को बताया कि समस्तीपुर जिला के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान को अवगत कराया गया है कि केन्द्र प्रायोजित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक / पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुदान योजना अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्गत हो चुका है। इस योजना के अन्तर्गत सरकारी शिक्षण संस्थान के साथ – साथ प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विधालय में अध्ययनरत छात्र भी अनुदान प्राप्त करने के पात्र है ।
जारी पत्र में आगे लिखा है कि प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति अन्तर्गत जिन विधार्थियों के परिवार की वार्षिक आमदनी ०१ लाख रूपये तक है और वे पिछली परीक्षा में ५०% प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो । वही पोस्ट – मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत पारिवारिक आमदनी ०२ लाख रुपये तक है और वे पिछली कक्षा में ५० % प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो वे ही छात्र – छात्रा इस योजना अन्तर्गत अनुदान प्राप्ति के पात्र होंगे । आगे लिखा गया है कि प्री – मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुदान योजना अन्तर्गत दिनांक १५ अक्टुबर १९ तक वहीं पोस्ट – मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुदान योजना अन्तर्गत दिनांक ३१ अक्टुबर १९ तक एन. एस. पी. ( नेशनल स्कालरशिप पोर्टल ) पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित है । संवधित विधार्थी ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी अपने शिक्षण संस्थान में जमा करेंगे । उसके बाद संबंधित शिक्षण संस्थान उक्त आवेदन की जांच कर अपने यूजर आई०डी० व पासवर्ड से एन.एस.पी. के साईट पर जिला स्तर को अग्रसारित करेंगे । विज्ञप्ति में आगे यह भी लिखा गया है कि शिक्षण संस्थानों द्वारा पूर्व में लिए गए यूजर आईडी व पासवर्ड कतिपय कारणों से विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है । जारी प्रेस विग्यप्ति में जन- सम्पर्क पदाधिकारी के हवाले से सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने अपने शिक्षण संस्थान की प्रस्वीकृति से संबंधित कागजात ( यु – डीआईएसई ) के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आवेदन देकर अपने शिक्षण संस्थान का नया यूजर आई०डी० व पासवर्ड प्राप्त कर सकते है ।

[acx_slideshow name="OCT"]