जिलाधिकारी अमित कुमार ने मिथिला चित्रकला के कलाकारों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में चलाए जा रहे अभियान के प्रति किया सन्तोष व्यक्त

जिलाधिकारी अमित कुमार ने मिथिला चित्रकला के कलाकारों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में चलाए जा रहे अभियान के प्रति किया सन्तोष व्यक्त

 

जेटी न्यूज मधुबनी

अमित कुमार,जिला पदाधिकारी मधुबनी सह निदेशक मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी की प्रेरणा से नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकार नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी से सटे ईवीएम वेयर हाउस के प्रांगण में जुटे। बताते चलें कि जिले में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मिथिला चित्रकला संस्थान द्वारा आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को जिले के कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कलाकारों ने नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में अपने अपने विचारों को चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया। चित्रकारी प्रतियोगिता में चित्रकारों को चित्रकारी के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति करते देख जिला पदाधिकारी सह निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि कला से जुड़े लोग हमेशा बेहतर भविष्य की ओर देखते हैं और जब युवा पीढ़ी कला को अपनाती है तो समाज के उज्जवल भविष्य की कल्पना सहज की जा सकती है।उन्होंने उपस्थित सभी कलाकारों और दक्ष शिल्पियों को नशा मुक्ति अभियान का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेहतर तीन प्रस्तुति को चयनित कर उनके कलाकारों को पुरस्कृत किया जाए। मौके पर साहब रसूल, उप निदेशक, मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी, बालेंदु पाण्डेय, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी के साथ साथ निर्णायक मंडल से श्रीमति शशिकला देवी, श्रीमती उर्मिला देवी, श्रीमती विनीता झा, श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती मंजू पाठक एवं कनीय आचार्यों में शिवन पासवान, श्रीमती रानी झा, संजय जायसवाल एवं प्रतीक प्रभाकर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button