केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने इस्पात मंत्रालय के उपक्रमों की पट्टे पर दी गई गैर-कार्यरत खदानों के स्थिति का किया समीक्षा

केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने इस्पात मंत्रालय के उपक्रमों की पट्टे पर दी गई गैर-कार्यरत खदानों के स्थिति का किया समीक्षा


जे टी न्यूज़, नई दिल्ली

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज उद्योग भवन दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के उपक्रमों की पट्टे पर दी गई गैर-कार्यरत खदानों और सेल द्वारा लौह अयस्क उत्पादन स्थिति की समीक्षा किया | श्री सिंह ने खनिज के राष्ट्रीय संसाधनों के उपयुक्त और समयबद्ध इस्तेमाल पर जोर दिया और इस दिशा में कोई लापरवाही न करने की सलाह दी।

उन्होंने पीएसयू प्रमुखों को मजबूत प्रबंधन सूचना प्रणाली रखने और सभी स्तरों पर विशेष रूप से इकाई स्तरों पर जवाबदेही और जिम्मेदारी की भावना पैदा करने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने स्पष्ट फोकस तेजी से निष्पादन, नवीन सोच, उद्यमशीलता की मानसिकता, संगठन से अपनेपन और राष्ट्र सेवा की भावना के महत्व पर जोर दिया।

इस बैठक में चेयरमैन, SAIL, NMDC एवं MOIL के CMD के समेत इस्पात मंत्रालय एवं खनन मंत्रालय के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button