जदयू के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संत कुमार सिंह गोलीमार हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एन०एच० २८ मुख्य सड़क मार्ग पर किया घंटों यातायात बाधित

जदयू के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संत कुमार सिंह गोलीमार हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एन०एच० २८ मुख्य सड़क मार्ग पर किया घंटों यातायात बाधित

आर. के. राय

समस्तीपुर ::- उजियारपुर प्रखंड जदयू के निर्वाची पदाधिकारी संत कुमार सिंह की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दिऐ जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एन०एच० २८ मुख्य सड़क मार्ग को चांदचौर हनुमान चौक के पास हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क मार्ग पर यातायात बाधित करते हुऐ किया घंटों चक्का जाम। बताया जाता हैं की समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड जदयू प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संत कुमार सिंह की हत्या बदमाशों द्वारा गोलीमार कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब १० बजे के लगभग में महथी लालू चौक के निकट अपराधियों ने श्री सिंह गोली मारकर कर हत्या दिया । जदयू नेता की हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गया ।

 

जदयू के जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी ने हत्याकांड की भर्त्सना करते हुऐ कहा की उजियारपुर प्रखंड जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी संत कुमार सिंह के जघन्य हत्या से जदयू के कार्यकर्ताओ में काफी आक्रोश है। जदयू जिला अध्यक्ष अश्वमेघ देवी डॉ० दुर्गेश राय जिला महासचिव प्रो० तकी अख्तर , प्रो० देवनाथ सिंह इत्यादि नेताओं ने श्री सिंह के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुऐ उनके परिवार को २५ लाख रुपया मुआवजा देने की भी मांग सरकार से की है। वहीं प्रदेश महासचिव नर्मदेश्वर सिंह ने शोक प्रकट करते हुए कहां है की पूरा जदयू परिवार दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है। शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढ़स देने वाले कार्यकर्ताओं के साथ ही गांव वाले की लम्बी भीड़ लगी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button