केयर इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के आच्छादन बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया लकी ड्रा इनाम का वितरण

केयर इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज के आच्छादन बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया लकी ड्रा इनाम का वितरण

 

जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को केयर इंडिया और स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 के द्वितीय डोज के आच्छादन बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताहिक लकी ड्रॉ इनाम का वितरण अंचलाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा नोडल चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रुप से प्रदान किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार ने रामगढ़वा बाजार के अतुल कुमार को बंपर उपहार स्वरूप कंबल प्रदान किया। वही अफसाना खातून, जानकी देवी, रवीना खातून, रवीश कुमार, विद्या लाल साह, रामाशीष गिरी तथा रंभा देवी सहित अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में थरमस प्रदान किया गया। इस अवसर पर केयर इंडिया के प्रबंधक निबित्त कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में तहत 5 सप्ताह तक प्रत्येक सप्ताह में 11 लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह द्वितीय सप्ताह का वितरण किया जा रहा है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, भरत मणि पाल, तारकेश्वर सिंह, एलटी प्रवीण कुमार, बीसीएम गौतम पांडे, सुशांत कुमार तथा अमजद बाबू सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button