जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती

जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती

जेटी न्यूज मधुबनी।

जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व उपप्रधानमंत्री सह गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 72 वीं पुण्यतिथि पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में शिद्दत से याद करते हुए सादगी से मनाई गई।
सर्वप्रथम उनके तैल चित्रों पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदासुमन निवेदित किया।
कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा सरदार पटेल सादगी के प्रतिमूर्ति थे,वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में देश के आजादी आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिए और उन्हें कई बार जेल का यातना भी सहना पड़ा।
आजादी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के सरकार में देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बने और कई उल्लेखनीय कार्य को मूर्तिरूप दिए उन्होंने देश को एकसूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सैकड़ों रियासत को भारत मे विलय करए,उन्होंने ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्या के बाद आर एस एस पर बैंड लगाए और कठोर कार्रवाई की,उन्होंने देश के सामरिक महत्व के चींजों को मजबूत करने में लगे रहे वे सेना को सुदृढ करने बल बल दिए,वे पंडित नेहरू के परममित्र थे।
कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा,ऋषिदेव सिंह,मो आकिल अंजुम,कपिलदेव झा,प्रफुल्ल चन्द्र झा,मनोज कुमार मिश्र,सीतेश कुमार पासवान, कालिका प्रसाद सिंह,मुकेश कुमार झा पप्पू, शिवचंद्र यादव,बिनय कुमार झा,चंद्रपति नारायण लाल,अनिल चन्द्र झा,संतोष पासवान, राजीव शेखर झा,सुरेश चंद्र झा रमन,मो साबिर।

Related Articles

Back to top button