*भौतिकवादी युग में नैतिकता की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

*भौतिकवादी युग में नैतिकता की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

जेटी न्यूज, दिप्ति झा।

समस्तीपुर::- जिले अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के चाँद चौर मथुरापुर ग्राम अवस्थित गौरीनाथ युवक पुस्तकालय के प्रांगण में पुस्तकालय अध्यक्ष राम पुनीत चौधरी की अध्यक्षता में भौतिकवादी युग में नैतिकता की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उजियारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया। वहीं इस संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफ़ेसर राम भरत ठाकुर पूर्व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा व विशिष्ट अतिथि के रुप में रामेश्वर राय सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सर्वोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँद चौर मथुरापुर, सज्जन ठाकुर, मिथिलेश कुमार प्रधानाध्यापक सर्वोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँद चौर मथुरापुर, प्रोफ़ेसर सुशील कुमार चौधरी के० एस० आर० कॉलेज सरायरंजन, सरवरे आलम प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय चाँद चौर मथुरापुर, जिला परिषद सदस्य सविता देवी रहे। वहीं इस कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया।

वहीं भौतिकवादी युग में नैतिकता की प्रासंगिकता विषय पर अपने अपने विचार से उपस्थित अतिथि उपस्थित ग्रामीणों एवं सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया। वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार द्वारा रचित समर्पण पुस्तक का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के संबोधन के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने ध्यान पूर्वक अतिथियों के संबोधन को सुना।

Related Articles

Back to top button