सलाहकार समिति की बैठक में अभिभावकों ने दिया सक्रिय योगदान का वचन

सलाहकार समिति की बैठक में अभिभावकों ने दिया सक्रिय योगदान का वचन

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर/समस्तीपुर:

शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास गधे का संत माइकल इंग्लिश स्कूल आप हमें बच्चे दें हम उसे इंसान और ज्ञानवान नागरिक बनकर वापस करेंगे यह बातें प्रखंड के मुस्तफापुर भात पोखर के समीप खुलने वाले संत माइकल इंग्लिश स्कूल की सलाहकार समिति की बैठक में विद्यालय के संस्थापक इंजीनियर एस मिश्रा ने कही उन्होंने बदलते परिवेश में ग्रामीण क्षेत्र में शहर वाली सभी सुविधाओं से सुसज्जित विद्यालय निर्माण की बातें रखते हुए

कहा कि अभिभावकों के अमूल्य सुझाव के बदौलत ही इस विद्यालय का संचालन किया जाएगा जहां मेधावी छात्र छात्राओं और खास कर बालिकाओं के लिए विशेष सुविधा का ध्यान रखा जाएगा यहां नैतिक व्यवहारिक चारित्रिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के व्यक्तिगत विकास के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण में अनुभव भी शिक्षकों की टीम आपकी सेवा को तैयार हैं खेल संगीत कला कंप्यूटर गणित अंग्रेजी विज्ञान सभी विषयों पर विशेष रूप से ध्यान रखा गया है सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता व संचालन मनोरंजन प्रसाद मिश्र कर रहे थे

बैठक को विद्वान शिक्षक कुशेश्वर पंडित प्रोफेसर राम गणेश झा राम गुनीत झा डॉक्टर शिवेंद्र कुमार अरुणनंदकिशोर यादव रामचंद्र महतो रामानंद झा योगेंद्र ईश्वर मुखिया राम सेवक शाह पूर्व मुखिया मोहम्मद तैमूर अहमद रणबीर कुमार विनोद राम नंदन सिंह हरि नारायण सिंह रीना झा सीताराम यादव आदि ने संबोधित किया भक्तों ने ग्रामीण प्रदेश में इस तरह के विद्यालय खुलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपना-अपना सक्रिय योगदान देकर विद्यालय को ऊंचाई पर पहुंचने का वचन दिया मौके पर शिक्षक राम रोजगार मिश्र रोशन कुमार सुजीत कुमार रजनीश कुमार मनोज ठाकुर आदि रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार मिश्रा पिंटू ने किया

Related Articles

Back to top button