ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का नाम आखिर क्यों नहीं दरभंगा महाराज के नाम किया जाय :अप्पन पार्टी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का नाम आखिर क्यों नहीं दरभंगा महाराज के नाम किया जाय :अप्पन पार्टी

विश्विद्यालय बनने के लिए दरभंगा महाराज का अरबों रुपए का इसमें लागत लगा हुआ है

जेटीन्यूज़
आर के राय

समस्तीपुर/दरभंगा : दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का नाम दरभंगा महाराज के नाम पर होना चाहिए । उक्त बातें शुक्रवार को अपन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरके राय ने कही है. श्री राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा विश्वविद्यालय स्थापना काल में एक रुपए का भी लागत ललित नारायण मिश्रा पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का नहीं लगा हुआ है. तो आखिर कैसे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नामकरण उनके नाम से किया गया? आखिर इसका औचित्य क्या है ? ठीक इसके विपरीत दरभंगा विश्विद्यालय के निर्माण के समय में दरभंगा महाराज का अरबों रुपए की लागत लगा हुआ है ।
वहीँ श्री राय ने अपने पक्ष को रखते हुए बताया इन खूबसूरत बिल्डिंग में एक जाति विशेष के लोगों के नाम पर विश्वविद्यालय का स्थापना किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।


श्री राय ने राज्य सरकार से मांग की है कि दरभंगा महाराज के संपत्ति को संग्रहालय बनाकर सरकार सुरक्षित करें. अपन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने राज सरकार से मांग की है कि देश के विभिन्न हिस्से में और विदेशों में दरभंगा महाराज के संपत्ति को सरकार बिहार सरकार अपने अधीन करें और इसे बिहार के इतिहास के लिए सुरक्षित रखा जाए.
वहीं श्री राय ने कहा है कि विश्विद्यालय के नामकरण के असली हकदार दरभंगा महाराज ही है। बिहार की नीतीश सरकार को इसमें पहल करते हुए दरभंगा महाराज के नाम से विश्विद्यालय का नाम हो पहल करना चाहिए । बिहार की जनता इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभारी रहेगी ।

Related Articles

Back to top button