रामगढ़वा के ट्रक चालक परमात्मा कुशवाहा व उप चालक इरशाद अहमद का नहीं चला पता

चालक के भाई ने कहा पुलिस जांच करने में नहीं ले रही है रुचि, अनहोनी की आशंका में पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

जेटी न्यूज
डी एन कुशवाहा

जेटी न्यूज, रामगढ़वा – स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जोगवलिया गांव निवासी राजेंद्र कुशवाहा के 36 वर्षीय पुत्र तथा चार बच्चों के पिता व ट्रक चालक परमात्मा कुशवाहा और उप चालक बेलासपुर गांव निवासी कमरुल होदा के पुत्र इरशाद अहमद को अज्ञात ट्रक लुटेरों के द्वारा ट्रक सहित अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत परमात्मा कुशवाहा के अग्रज अवधेश कुशवाहा ने रविवार को बताया कि उनका भाई परमात्मा कुशवाहा रक्सौल निवासी संतोष गिरी का ट्रक 23 मई 2021 को नेपाल के परवानीपुर राजहंस कंपनी से 2018 मॉडल के BR06 DG 1107 नंबर के 14 चक्का ट्रक में रिफाइन लोड कर चले और 27 मई 2021 को चंदौसी मुरादाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित बी एन एडिभल इंटरप्राइजेज कंपनी में पहुंच कर संध्या 5 बजे गाड़ी से रिफाइन आनलोड करवा दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चालक तथा उप चालक को ट्रक सहित कंपनी के गेट पर ही रात्रि 10 बज कर 52 मिनट तक देखी गई है। उसके बाद चार-पांच अज्ञात लुटेरे ट्रक में प्रवेश कर गए। और 11बजकर 2 मिनट पर ट्रक लुटेरे वहां से चालक तथा उप चालक सहित ट्रक लेकर रवाना हो गए। तब से लेकर रविवार तक 11 दिन बीत जाने के बाद भी न तो ट्रक का ही पता चला नहीं चालक व उप चालक का।

हालांकि घटना के 2 दिन बाद 30 मई 2021 को उसी मालिक का दूसरा ट्रक लेकर उस क्षेत्र में गए हुए चालक लव कुश ने चंदौसी कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर ट्रक सहित चालक व उप चालक की यथाशीघ्र रिकवरी कराने तथा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया। बावजूद इसके कोतवाली थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। 2 जून 2021 को रक्सौल से स्वयं गाड़ी मालिक संतोष गिरी और चालक के भाई दीना नाथ कुशवाहा चंदौसी पहुंचे। इन लोगों ने भी 2 जून 2021 को पुनः कोतवाली थाना में आवेदन दिया। 3 जून 2021 को संभल जिला के एसपी को लिखित आवेदन दिया और 5 मई 2021 को मुरादाबाद आई जी को आवेदन देकर यथाशीघ्र ट्रक सहित चालक व उप चालक की रिकवरी कराने की मांग की। बावजूद इसके अभी तक न तो ट्रक बरामद हुआ और न चालक व उप चालक। इधर ट्रक चालक परमात्मा कुशवाहा की पत्नी नागवंती देवी ,उनके चार नाबालिक बच्चे, भाई तथा माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस बाबत अवधेश कुशवाहा ने बताया कि मेरे भाई परमात्मा के मोबाइल नंबर 6204485355 पर 2 जून तक किडनैपरों से कभी कभार बात हुई। जिसमें से एक किडनैपर ने कहा कि यह मोबाइल मुझे मिला है। 2 जून को जब ट्रक मालिक व परिवार के अन्य सदस्य चंदौसी पहुंचे उसके बाद से परमात्मा कुशवाहा का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।

Related Articles

Back to top button