हरलाखी सीओ के भ्र्ष्टाचार के खिलाप आम लोगो का फूटा गुस्सा
हरलाखी सीओ के भ्र्ष्टाचार के खिलाप आम लोगो का फूटा गुस्सा
मधुबनी।जेटी न्यूज
हरलाखी अंचल में व्य्याप्त भ्रष्टाचारी के विरुद्ध किसानों का गुस्सा शनिवार को फुट पड़ा। जहां खिरहर पंचायत के दर्जनों किसानों ने शनिवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा जमकर नारेबाजी करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल चंदन चौधरी, प्रकाश चौधरी, राहुल चौधरी, उपेंद्र साह, गुलजारी, कुमार चंदन उर्फ मंटू, मो. शमशेर व मो. मुस्ताक समेत दर्जनों पीड़ित किसानों ने बताया कि दाखिल खारिज के लिये महीनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सीओ व सीआइ के द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। आक्रोशित किसानों ने यह भी कहा कि जो लोग डिमांड पूरी कर देते हैं, उनका काम पहले कर दिया जाता है। जो अवैध राशि नही देते हैं वैसे किसानों को टालमटोल किया जाता है, ताकि थक हार कर पैसा दें और जब पैसा देंगे तब जाकर काम करेंगे। इस दौरान रोषपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे क्षेत्र संख्या 23 के पंचायत समिति सदस्य शशांक शेखर ने बताया कि किसानों का एक भी काम बिना पैसा दिए हुए नही होता है। जो पैसा नही देते हैं, उनसे तरह-तरह की कागजात की मांग कर सीओ के द्वारा टरकाने का काम किया जाता है। इस दौरान किसानों ने प्रखंड प्रमुख गोपाल दास से भी मिलकर मामले की शिकायत की। इस दौरान प्रखंड प्रमुख ने बताया कि प्रखंड व अंचल में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस बाबत सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि लगाये गये आरोप निराधार है। सब काम ऑनलाइन हो गया है। अगर किसी कर्मी के विरुद्ध पैसा लेने का लिखित शिकायत मिलती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी।