*मानवाधिकार संस्थान इकाई की बैठक सह सदस्यता अभियान निजी विवाह भवन में आयोजित। रमेश शंकर झा/नंद कुमार चौधरी, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सब की खबर।*
रमेश शंकर झा/नंद कुमार चौधरी,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले में अखिल भारतीय मानवाधिकार संस्थान इकाई की बैठक सह सदस्यता अभियान निजी विवाह भवन में आयोजित किया गया। वहीँ प्रेम कुमार ने बताया की यह संस्था मानव के जो अधिकार हैं और वह लोग जो इस अधिकार से वंचित शोषित, पीड़ित, गरीब लोगों को उनके अधिकारों को दिलाने का प्रयास करेगी। पूरे समस्तीपुर जिला में इसके हर पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर व जिला स्तर तक जागरूकता किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित एहरा समस्तीपुर के संगठन सचिव राकेश कुमार ने बताया कि इस संगठन का विस्तार समाज के अंतिम व्यक्ति तक किया जाएगा। ताकि गरीब, शोषित, पीड़ित को न्याय मिल सके। इस संगठन के विस्तार के लिए हम लोग पंचायत स्तर तक वोलेंटियर तैयार कर समाज को एक नई दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे। समाजसेवी डॉ० गौतम कुमार, हरि बल्लभ प्रसाद, नीरज कुमार, ज्योतिष कुमार, मनोज राय, अरुण कुमार कुशवाहा सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।