एसएफआई समस्तीपुर कॉलेज इकाई का 21 वें सम्मेलन संपन्न 13 सदस्यीय इकाई कमेटी का हुआ गठन

एसएफआई समस्तीपुर कॉलेज इकाई का 21 वें सम्मेलन संपन्न 13 सदस्यीय इकाई कमेटी का हुआ गठन


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : आज भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर इकाई का 21 वें सम्मेलन शहीद लाल बहादुर पुस्तकालय भवन जितवारपुर में जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार व जिला मंत्री आनंद कुमार के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।इकाई सम्मेलन का उद्घाटन एसएफआई के पूर्व नेता साथी पवन कुमार पासवान ने किया। सम्मेलन में पूर्व जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था कायम हो और पुस्तकालय में जो पुरानी किताबें हैं उसको हटाकर अभिलंब सिलेबस के अनुरूप किताबें उपलब्ध कराई जाए।इन सब सवालों को लेकर एसएफआई कॉलेज में एक बड़ी आंदोलन करेगी।साथियों जिस तरह से शिक्षा का निजीकरण और व्यवसायीकरण हो रहा है।इससे आम छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।सरकार के इस साजिश के खिलाफ एसएफआई पूरे राज्य के अंदर जन आंदोलन की जरूरत है।

सम्मेलन में 13 सदस्य इकाई कमेटी का गठन किया गया।जिसमें इकाई सचिव रुपेश कुमार,अध्यक्ष संजीव कुमार,संयुक्त सचिव निखिल कुमार व निर्दोष कुमार,उपाध्यक्ष विकास कुमार व सौरव कुमार,सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार,सदस्य के रूप में पृथ्वीराज,सुजीत कुमार एवं संदीप कुमार सर्वसम्मति से चुने गए।वहीं सोशल मीडिया प्रभारी दीपक कुमार चुने गए।सदस्य का 2 पद रिक्त रखा गया।
मौके पर पूर्व जिला मंत्री सुबोध कुमार,रघुनाथ राय, गुंजन कुमार,संतोष कुमार महात्मा,इंद्रेश कुमार,राहुल कुमार,दीपक कुमार,रोशन कुमार,रजनीश कुमार,धीरज कुमार,शुभम कुमार,सौरभ कुमार,छोटे कुमार,अरविंद कुमार,मोहम्मद कुर्बान,अजय कुमार,मनीष कुमार,विवेक कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button