रामगढ़वा के विभिन्न नर्सिंग होमों, अल्ट्रासाउंड जांच घर व एक्सरे क्लिनिकों पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई छापामारी
रामगढ़वा के विभिन्न नर्सिंग होमों, अल्ट्रासाउंड जांच घर व एक्सरे क्लिनिकों पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई छापामारी

जेटी न्यूज
डी एन कुशवाहा
रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय शहर में चल रहे सभी नर्सिंग होमों,अल्ट्रासाउंड जांच घरों व एक्सरे क्लिनिकों पर असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के निर्देशानुसार स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद, चिकित्सा पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार तथा रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान सहित अन्य पदाधिकारियों ने छापामारी कर सभी संचालकों से लाइसेंस एवं दस्तावेज की मांग की गई ताकि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को भेजा जा सके।

इस बाबत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी डॉ प्रहस्त कुमार ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे किसी भी नर्सिंग होम या जांच घर को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सुशांत कुमार ब्रजेश कुमार ओझा तथा पुलिस बल के जवान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


