समाजसेवी-सह-स्थानीय चिकित्सक ने पंचायत में मुफ्त होम्योपैथिक दवा *आर्सेनिक एल्बम 30* का वितरण किया।

समाजसेवी-सह-स्थानीय चिकित्सक ने पंचायत में मुफ्त होम्योपैथिक दवा *आर्सेनिक एल्बम 30* का वितरण किया

जेटी न्यूज़- धर्मेंद्र रजक।

मंसूरचक (बेगूसराय)::- थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड पंचायत क्षेत्र में मशहूर समाजसेवी-सह- चिकित्सक डॉ० दिनेश राय ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग एवं पटना के महावीर कैंसर संस्थान के आह्वान पर कोरोना वायरस के मद्देनजर *अर्सैनिक एल्बम 30* नामक होम्योपैथिक दवा का मुफ्त वितरण किया।

 

डा० राय ने बताया कि कोई भी बीमारी हमारे शरीर में तभी घर करता है जब हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होती है। अतः हमें चाहिए कि सर्वप्रथम हम अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करें।

अभी हमारा देश कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहा है। पूरे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है। जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर हम एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें और अपने घरों से ना निकले तो इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है।

फिर भी सिर्फ कोरोना ही नहीं किसी भी बीमारी से बचने के लिए हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस हमारे शरीर में प्रवेश करता है तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का हनन करता है, फिर हमें बीमार करता है।

जैसा कि सभी जगहों में जनता को जानकारी दी जा रही है कि कोरोना का संक्रमण 7 से 14 दिनों तक नहीं उजागर होता है, उसके पीछे रोग प्रतिरोधक क्षमता का ही हाथ है। अगर हम अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करते रहें तो करोना क्या किसी भी बीमारी से बचा जा सकता है।

फिलहाल हम कोरोना वायरस से बचने के लिए अर्सैनिकम एल्बम 30 होम्योपैथिक दवा का खाली पेट में तीन बूंद लगातार तीन दिनों तक लेते हैं तो हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं। वहीं उन्होंने जोर देते हुए बताया कि कपूर, इलाइची, लोंग और जावित्री भी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य करता है।

इन सभी के मिश्रण को एक छोटी सी पैकेट या पोटली में रखकर अपने पास हमेशा रखिए और उसे समय-समय पर चबाते रहिए जिससे कि कोरोना वायरस से हम बच सकते हैं और इस महामारी में मृतक का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। डा० राय ने अभी तक लगभग 4000 लोगों में इस दवा का वितरण कर लिया है। उनका कहना हुआ कि इस दवा का वितरण लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button