थाना दिवस पर एक दर्जन भूमि विवाद की हुई सुनवाई

थाना दिवस पर एक दर्जन भूमि विवाद की हुई सुनवाई

बिस्फी।जेटी न्यूज।

थाना दिवस के अवसर भूमि संबधी विवाद के निराकरण के लिए बिस्फी थाना एवं पतौना तथा औंसी ओपी परिसर में शिविर लगाकर कई मामलों की सुनवाई की गई ।बिस्फी थाना परिसर में सीओ श्री कांत सिन्हा की अध्यक्षता में चार विवादों की सुनवाई हुई।जिसमे रघौली के विशाखा देवी बनाम शंभू ठाकुर के विवाद के निराकरण को लेकर जमीन की पैमाइश कराने का निर्देश दिया गया ।इस हेतु उन्होंने दोनों पक्षो से 12-12 सौ की राशि जमा करने को कहा गया ।वहीं पुआरी के फूलो देवी बनाम मुन्ना यादव के चार साल से चले आ रहे विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के कागजात देखा गया। विवाद को सुलझाने के लिए जमीन की पैमाइश कराने का फैसला किया गयाl

संजित यादव बनाम ललन झा के पुराने विवाद को सुलझाने के लिए अगले शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर हाजिर होने को कहा गया।वंही फकीर मोहम्मद और मो .अख्तर के विवाद को ले थानाध्यक्ष बिस्फी राजकुमार राय ने दोनों पक्ष को फिर से आवेदन देने को कहा।फकीर मोहम्मद का आरोप है कि एक साल से मकान को दूसरे पक्ष के द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा है।

दूसरी ओर पतौना ओपी पर सीआई वसंत झा की अध्यक्षता मे चार मामलों की सुनवाई की गई ।वंही औंसी ओपी में भी दो विवादों को निपटाने के लिए सुनवाई हुई।आयोजित शिविर में बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय, पतौना ओपी प्रभारी प्रहलाद शर्मा,औंसी ओपी प्रभारी हरिद्वार शर्मा, रमेश कुमार हरेन्द्र राय,पीके दिवाकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button