नर सेवा ही नारायण सेवा, जरूरतमंद को भोजन, मास्क दे रहे- ई ऋषभ रंजन

मोतिहारी।पु.च :-

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण के कारण लॉकडाउन लगाया गया था जिसके कारण शहर मे कई जगह पर भोजन के स्टॉल लगे है, जहाँ जरूरतमंद लोगों को भर पेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन रात्रि साढ़े आठ बजे के बाद स्टेशन परिसर व सड़क किनारे सोए लोगों के लिए भोजन उपलब्ध करा रहे विहिप के जिला सह मंत्री ई ऋषभ श्रीवास्तव। ई ऋषभ ने कहा कि सेवा करना ही सनातन धर्म है इस महामारी से डरना नहीं है हर समय मास्क लगाए रखना है, उन्होंने भोजन करने के साथ- साथ मास्क भी उपलब्ध करवाया , हर कोई अगर इसी सोच से हाथ बढ़ा कर गरीबो का मदद करेगा तो कोई भी भूखा नहीं रहेगा, ई ऋषभ प्रतिदिन रात को भोजन का पैकेट लेकर शहर की सड़कों पर निकल जाते है और जरूरतमंद को भर पेट भोजन कर घर लौटते है। मौके पर मौजूद नगर सह संयोजक अभिनव पांडे ने बताया कि उनलोगों का मूल मंत्र सेवा सुरक्षा संस्कार है इसी भाव को लेकर हम सभी पीड़ितों की सेवा कर रहे है और साथ ही साथ हर, गली मोहल्ले में दवा छिड़काव करवाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button