जयंती पर याद किये स्वामी विवेकानंद, युवा दिवस के रूप में हुआ आयोजन

जयंती पर याद किये स्वामी विवेकानंद, युवा दिवस के रूप में हुआ आयोजन

छपरा : स्वामी विवेकानंद के 157वां जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न संगठनों की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन रविवार को किया गया।

इस मौके पर रेड क्रास सोसायटी की ओर से संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिविलगंज नगर इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद को याद किया गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया गया।

।इस अवसर पर मौजूद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं । उनके दिखाए गए रास्ते पर चल कर ही भारत विश्वगुरु बनेगा।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निववर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्वामी जी को अपना आदर्श मानता है और स्वामी जी ने जिस तरह भारत का विश्व पटल पर मान समान बढ़ाये हैं। हम सभी के लिए गर्व की बात है। आगे भी हम सब संकल्प ले कि स्वामी जी के रास्ते पे चलेंगे। नगर सहमंत्री आदित्य कुमार वीनू ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वामी जी हम सभी के आदर्श है।

इस अवसर पर रतन कुमार नगर सहमंत्री, राकेश शर्मा नगर सहमंत्री, दिवाकर सिंह, सोहन कुमार, नीरज कुमार, दीपक सिंह, राहुल कुमार गुप्ता, मंतून शर्मा आदि युवा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button